किसने भेजा मुझे पयाम के रोना आया
या ख़ुदा इतना एहतराम के रोना आया
जिंदगी गैर खुनुसों में बिफर सकती थी
दौरे -आशिकी के अंजाम पे रोना आया
शुक्रिया अपनी मुफलिसी का अदा करती हूँ
छोड़ कर हिज्र वसलेआम पे रोना आया
आइये पास ज़रा बैठिये तो पल भर को
क्यूँकी इस इश्क़ के अंजाम पे रोना आया
यूँ तो रोना है बावरी के कलम की ताकत
जिनकी ख़ादिम हुई आवाम तो रोना आया
अनुराधा सिंह