मुख्यपृष्ठनए समाचारएनडीए की सरकार बनी तो मोदी नहीं होंगे पीएम... पप्पू यादव का...

एनडीए की सरकार बनी तो मोदी नहीं होंगे पीएम… पप्पू यादव का दावा

सामना संवाददाता / पटना

‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा, अगर एनडीए की सरकार बन गई तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बिल्कुल नहीं बनेंगे। यह कहना है पूर्णिया से निर्दलीय जीत हासिल करनेवाले सांसद पप्पू यादव का। हालांकि, उन्होंने दावा किया है कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। लोकसभा चुनाव २०२४ के नतीजे आने के दो दिन बाद भी कुछ उम्मीदवार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की आस लगाए बैठे हैं। इस लिस्ट में एक नाम पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का भी शामिल है। हाल ही में नतीजों पर बयान देते हुए पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रा बाबू नायडू की तुलना महात्मा गांधी से कर दी है। बिहार की हॉट सीटों में से एक पूर्णिया लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले पप्पू यादव का कहना है कि नीतिश कुमार और चंद्रा बाबू नायडू हमेशा महात्मा गांधी के विचार पर चले हैं, ये सामाजिक न्याय की बात करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि नीतिश जी पर देश को गर्व होगा। नीतिश और चंद्रा बाबू नायडू जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे। पप्पू यादव को अभी भी उम्मीद है कि नीतिश कुमार और चंद्रा बाबू नायडू ‘इंडिया’ गठबंधन को समर्थन दे सकते हैं। जिससे केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी। बता दें कि पप्पू यादव ने पूर्णिया से ‘इंडिया’ गठबंधन के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था। ‘इंडिया’ गठबंधन से आरजेडी ने बीमा भारती को प्रत्याशी घोषित किया था। लिहाजा, पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय नामांकन भरा और उन्होंने बीमा भारती को ५,४०,४३६ वोटों से हरा दिया।

अन्य समाचार