सामना संवाददाता / ठाणे
यदि ठेकेदार मजदूरों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं करता है, तो प्रशासनिक अधिकारियों को उन्हें श्रमिकों को देना चाहिए और ठेकेदारों से वसूल करना चाहिए, ऐसा कानून है, लेकिन यहां अधिकारी सब कुछ ठेकेदार पर छोड़ देते हैं। मजदूरों को अभी तक जुलाई माह का वेतन नहीं दिया गया है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने मनोरोग अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कर्मचारियों को न्याय नहीं मिला तो मजदूर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। बता दें कि न्यूनतम वेतन और बकाया वेतन की मांग को लेकर ठाणे के सरकारी मनोरोग अस्पताल के सफाई कर्मचारी १३ अगस्त से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। मेधा पाटकर ने उनका मनोबल बढ़ाने और उनका समर्थन करने के लिए विरोध स्थल का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि सफाई कर्मचारी शहर की सफाई करके नागरिकों के स्वास्थ्य का खयाल रखते हैं। मनोरोग अस्पतालों में सफाईकर्मी अस्पताल की सफाई के साथ-साथ मनोरोग रोगियों की सफाई के लिए भी जिम्मेदार होते हैं। उनके काम के महत्व को समझते हुए वास्तव में उन्हें अनुबंध के आधार पर काम पर रखने के बजाय स्थायी नौकरियों में समायोजित किया जाना चाहिए, लेकिन इन मजदूरों को अदालत के आदेश के बावजूद न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं पिछले वेतन का बकाया अभी भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर मेधा पाटकर ने महिलाओं को राखी बांधी और उन्हें एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने की बात कहते हुए प्रोत्साहित किया। अस्पताल प्रशासन सफाईकर्मियों के जुलाई माह के वेतन का भुगतान करेगा, ऐसा प्रस्ताव भेजा गया हैं। अपर संचालक डॉ. स्वप्निल लांडे ने संघ अध्यक्ष मेधा पाटकर से मोबाइल फोन पर चर्चा करते हुए आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य आयुक्त की सहमति से सोमवार तक वेतन भुगतान कराने का प्रयास किया जाएगा।