मुख्यपृष्ठखेलपंत के लिए प्लान

पंत के लिए प्लान

आईपीएल २०२४ अब करीब आ रहा है। २२ मार्च से इसका आगाज होगा। इस बीच फैंस को इंतजार इस बात का है कि किस तरह से ऋषभ पंत की वापसी होगी। रिषभ पंत साल २०२२ के दिसंबर में एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे, इसके बाद से लगातार क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग से उनकी वापसी होगी। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत के लिए एक खास प्लान तैयार किया है। पता चला है कि नेशनल क्रिकेट एकेडेमी यानी एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल के अगले सीजन में क्रिकेट के मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं। इससे पहले उनके कुछ वीडियो भी सामने आए थे, जहां पंत तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं। अब द आईसीसी रिव्यू में डीसी के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि ऋषभ पंत टूर्नामेंट की शुरुआत से ही टीम कप्तानी संभालेंगे, लेकिन इसके लिए शर्त है कि उनकी फिटनेस पूरी तरह से ठीक हो। पोटिंग ने कहा है कि उन्हें और टीम मैनेजमेंट को एक बड़ा फैसला लेना होगा। अगर ऋषभ पंत फिट हुए तो हमारी कोशिश होगी कि वह टीम की कमान संभालें। इसके साथ ही पोंटिंग ने ये भी कहा कि अगर वे पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो हम कोशिश करेंगे कि उन्हें कोई और रोल दिया जाए। हमें अभी भी कुछ फैसले लेने हैं।

अन्य समाचार