मुख्यपृष्ठनए समाचारपूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी को...

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ के लिए सबसे अच्छा नेता!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
‘इंडिया’ गठबंधन के लिए सबसे अच्छे नेता शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं। यह कहना है पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का। उनका कहना है कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी दल इन्हें अपने नेता के रूप में आगे लाते हैं, तो यह गठबंधन निश्चित रूप से सफल होगा।
‘उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी को
करना चाहिए ‘इंडिया’ का नेतृत्व!’

शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए। यह कहना है पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का।
सत्यपाल मलिक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ‘इंडिया’ गठबंधन के विभिन्न दल अपने नेतृत्व और चुनावी रणनीतियों पर विचार कर रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी दोनों को इस गठबंधन के लिए उपयुक्त नेता बताया। सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘आज के समय में ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए ये दोनों सर्वथा उपयुक्त नेता हैं। अगर ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी दल इन्हें अपने नेता के रूप में स्वीकार कर आगे आने दें तो यकीनन ‘इंडिया’ गठबंधन सफल होगा।’ बता दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन विपक्षी दलों द्वारा किया गया है, जिसमें विभिन्न दलों को एकजुट करने की कोशिश की गई थी। इस गठबंधन का उद्देश्य २०२४ के आम चुनावों में भाजपा के खिलाफ मजबूत विकल्प प्रस्तुत करना था। चुनाव से पहले ही इस गठबंधन से नीतीश कुमार ने अपनी राह अलग कर ली और भाजपा के साथ एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए।

अन्य समाचार