मुख्यपृष्ठनए समाचार₹ ७,५८१ करोड़ हो गए लापता! ...२,००० के २.१३ फीसदी नोट वापस...

₹ ७,५८१ करोड़ हो गए लापता! …२,००० के २.१३ फीसदी नोट वापस नहीं आए

आरबीआई ने गत वर्ष चलन से किया था बाहर
सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्र सरकार के सबसे बुरे फैसलों में एक नोटबंदी भी है। इसके दौरान एक तरफ जहां पूरा देश त्रस्त हो गया वहीं बड़े पैमाने पर सरकार ने धांधली की। सरकार पर विपक्ष ने नोटबंदी की आड़ में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। विपक्ष के आरोप अब धीरे-धीरे सच्चाई में बदलते नजर आ रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि दो हजार रुपए मूल्य के ९७.८७ प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। जबकि चलन से हटाए गए केवल ७,५८१ करोड़ रुपए मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास हैं। आरबीआई ने १९ मई २०२३ को २००० रुपए मूल्य के करेंसी नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। तब चलन में २००० रुपए मूल्य के करेंसी नोटों का कुल मूल्य ३.५६ लाख करोड़ रुपए था। यह २८ जून २०२४ को कारोबार की समाप्ति पर घटकर ७,५८१ करोड़ रुपए रह गया। मतलब ७,५८१ करोड़ रुपए के नोट कहां गए। २.१३ प्रतिशत २ हजार रुपये के नोट अबतक वापस जमा नहीं कराए गए हैं।
केंद्रीय बैंक ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि २८ जून २०२४ तक २००० रुपए के ९७.८७ प्रतिशत करेंसी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। सात अक्टूबर २०२३ तक २००० रुपए के करेंसी नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। आरबीआई के १९ कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में सुविधा उपलब्ध कराई थी। उल्लेखनीय है कि नवंबर २०१६ में उस समय चलन में मौजूदा १००० रुपए और ५०० रुपए के करेंसी नोटों को हटाए जाने के बाद २००० रुपए के बैंक नोट लाए गए थे।

कोर्ट बता चुका है कि सरकार ने कालेधन को सफेद किया
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने नोटबंदी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा था कि नोटबंदी के बाद ५०० और १००० के नोटों का लगभग ९८ प्रतिशत हिस्सा वापस रिजर्व बैंक के पास आ गया, तो कालाधन ख़त्म कहां हुआ। उन्होंने नोटबंदी को काले धन को सफेद करने का तरीका बताया। जस्टिस बीवी नागरत्ना हैदराबाद में एनएसएएलआर लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित अदालतों और संविधान के पांचवे वार्षिक सम्मेलन में बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं।

अन्य समाचार