प्रयागराज में रोज हो रही हैं अनहोनियां
सामना संवाददाता / प्रयागराज
१४ जनवरी से प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में कई अनहोनियां देखने को मिल रही हैं। इनमें पहले नंबर पर बाबा हैं। कभी कोई आईआईटी बाबा वायरल हो रहे हैं तो कभी सिर पर जोरई उगाए कोई बाबा नजर आते हैं। कोई बाबा ९ साल से हाथ उठाए हैं तो कोई बाबा कई महीनों से खड़े-खड़े ही तप कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक नए बाबा अवतरित हुए हैं, जो ३,००० करोड़ रुपए की डुबकी लगा रहे हैं।
अब आप भी सोच रहे होंगे कि ये ३ हजार करोड़ की डुबकी क्या है? तो आपको बता दें कि ये बाबा एक बड़े बिजनेसमैन रहे हैं। इनका दावा है कि उनका अरबों का बिजनेस था, जिसे छोड़कर अब वो भगवान की शरण में आए हैं। अब ये ‘बिजनेसमैन बाबा’ के नाम से फेमस हो रहे हैं। वायरल हो रहे कई वीडियो में वे बड़े बिजनेसमैन होने का दावा कर रहे हैं और अब उनका कहना है कि एक वक्त उन्होंने काफी पैसा कमाया था और अब वे गरीबी में रहना चाहते हैं। इंस्टाग्राम पर बिजनेसमैन बाबा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो अलग-अलग दावा कर रहे हैं।
एक वीडियो में बिजनेसमैन बाबा कह रहे हैं, ‘बिजनेस किया है, हजारों-करोड़ों का बिजनेस किया है। रोज का २००-३०० करोड़ का बिजनेस भी किया है। जो सुख पायो राम भजन में, वो सुख नहीं अमीरी में, मन मेरा लाग्यो फकीरी में। फकीरी में मुझे आनंद आ रहा है।’ इसके साथ ही वे कई वीडियो में दूसरे साधु-संतों को कंबल, शॉल बांटते हुए और दान करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लोग बता रहे हैं झूठा
बिजनेसमैन बाबा के दावों वाले वीडियो में कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं और कई लोग उनके दावों को झूठे भी बता रहे हैं, वहीं बाबा के बिजनेस और उनके फर्म के नाम आदि की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
कई तरह के बाबा
अभी तक कुंभ में बिजनेसमैन बाबा से लेकर आईआईटी वाले बाबा, स्कॉर्पियो वाले बाबा, रुद्राक्ष वाले बाबा, कांटों पर लेटे रहने वाले बाबा, एक हाथ उठाए रखने वाले बाबा, बंदर वाले बाबा, कबूतर वाले बाबा जैसे कई बाबा फेमस हुए हैं।
हीरोइन बनी मोनालिसा
माला बेचनेवाली लड़की मोनालिसा की क्लिप ऐसी वायरल हुई कि उसे फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने उसे अपनी फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ की हीरोइन साइन कर लिया है। सनोज मिश्रा मोनालिसा की ट्रेनिंग पर काफी मेहनत कर रहे हैं और उसे पढ़ना-लिखना सिखा रहे हैं। एक वीडियो में सनोज उसे ‘क, ख, ग, घ’ लिखना सिखा रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो चुका है।