मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई में १० लाख बांग्लादेशी! ...नारियल पानी, सब्जी, मछली, कबाड़ व्यवसाय में...

मुंबई में १० लाख बांग्लादेशी! …नारियल पानी, सब्जी, मछली, कबाड़ व्यवसाय में कर रहे घुसपैठ

– हिंदू संगठनों की घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में ८० लाख से १ करोड़, जबकि मुंबई में लगभग ८ से १० लाख बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं। ये बांग्लादेशी घुसपैठिए नारियल पानी, सब्जी, मछली और कबाड़ बिक्री जैसे व्यवसायों में भी घुसपैठ कर रहे हैं। इस तरह का दावा हिंदू जनजागृति समिति ने किया है। समिति का कहना है कि इन बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री को तुरंत खोज अभियान चलाकर इन घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी नागरिक निकला। जांच में यह भी सामने आया कि वह नाम बदलकर मुंबई में रह रहा था। इसके अलावा रत्नागिरी के चिपलून में भी १३ बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे। नई मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, पुणे, कोल्हापुर और सोलापुर जिलों में भी हिंदू नाम रखकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के बसे होने का आरोप सनातन संस्था के प्रवक्ता अभय वर्तक ने एक प्रेस कॉन्प्रâेंस में लगाया।
घुसपैठियों को विदेश से फंडिंग
संभाजीनगर के सिल्लौड में एक लाख से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी प्रमाणपत्र वितरित किए गए थे। इस तरह का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बांग्लादेशी घुसपैठिए मुंबई और महाराष्ट्र के विभिन्न व्यवसायों में घुस चुके हैं और स्थानीय व्यापारियों से कम कीमत पर सामान बेचकर उनके व्यवसायों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनके लिए विदेश से फंडिंग की जा रही हो सकती है। इस तरह का संदेह मुंबई उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राहुल पाटकर ने व्यक्त किया।

धारावी पुनर्विकास में बांग्लादेशी घुसपैठ
धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट के तहत लाखों घरों का निर्माण किया जाएगा। हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता सतीश कोचरेकर ने चेतावनी दी कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए इन घरों में बांग्लादेशी घुसपैठ हो सकती है। घुसपैठियों की पहचान और निष्कासन के लिए समिति राज्यभर में आंदोलन, मोर्चा और हस्ताक्षर अभियान चलाने वाली है, जिसमें आम जनता से भी भाग लेने की अपील की गई है।

अन्य समाचार