मुख्यपृष्ठसमाचार१०वीं का मराठी पेपर लीक!

१०वीं का मराठी पेपर लीक!

-सोशल मीडिया पर १० मिनट में वायरल

-मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज

सामना संवाददाता / मुंबई

१०वीं बोर्ड परीक्षा का पहला मराठी पेपर महज दस मिनट में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह पेपर यवतमाल के पाटणबोरी में श्री शिव छत्रपति विद्यालय के केंद्र में लीक हुआ था। इस मामले में गट शिक्षणाधिकारी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की और पेपर वायरल करनेवाले मोबाइल धारक के खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया, लेकिन अभी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड द्वारा आयोजित १०वीं की बोर्ड परीक्षा १ मार्च से शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले ही दिन महज १० मिनट में पेपर लीक होने की घटना हुई। सुबह ११.१२ बजे कोड संख्या एन-५०१ वाले प्रश्न पत्र के १४, १५, १६, १७ और अन्य ७ पेज समेत कुल ११ पेज एक सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हो गए। यह चौंकानेवाली घटना यवतमाल जिले के पाटणबोरी में हुई। इस मामले में गुट शिक्षाधिकारी विकास मुले ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
उठ रहे सवाल
१०वीं की परीक्षा नकलविहीन हो, इस दृष्टि से विभिन्न टीमों का गठन किया गया। साथ ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की भी समुचित सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी। हालांकि, यवतमाल के पाटणबोरी में श्री शिव छत्रपति विद्यालय के केंद्र में पेपर लीक होने की घटना से पुलिस समेत नकल मुक्त की गई सभी तैयारियों पर प्रश्न उठने लगे हैं।

अन्य समाचार