राधेश्याम सिंह / विरार
वसई तालुका पत्रकार संघ और यंग स्टार ट्रस्ट के माध्यम से विरार और नालासोपारा की 11 महिला डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम इंडियन मेडिकल असोसिएशन, विरार मेडिकल असोसिएशन और पालघर अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान वसई तालुका पत्रकार संघ के सचिव ने संघ द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में वसई तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष संदीप पंडित, सचिव आशिष राणे, उपसंचालक निरंजन राऊत, इंडियन मेडिकल असोसिएशन के अध्यक्ष विनीत दंडवते, विरार मेडिकल असोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अर्चना जोशी, पालघर अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की अध्यक्ष डॉ. जयश्री देशपांडे, डॉ. हेमंत जोशी समेत कई डॉक्टर उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में डॉ. ऐश्वर्या धोडपकर, डॉ. वर्षा दंडवते, डॉ. मैत्रेयी दंडवते, डॉ. दीपिका चांगानी, डॉ. सीमा महाजन, डॉ. शरयू सामंत, डॉ. गौरी अलोझ, डॉ. सिल्विया कोलको, डॉ. मानवीन पाटील, डॉ. रेणुका पाटील और डॉ. कविता बिरूड का विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शरयू सामंत ने किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह, शिवकुमार शुक्ला, विवेक पाटकर, विल्ह्यम डिसिल्वा, नितांत राऊत, राजू सोनी और किरण कीर्तने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।