सुल्तानपुरिया निषाद बंधुओं का तैराकी में प्रदेशस्तर पर दबदबा

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

यूपी के माध्यमिक विद्यालयों की तैराकी प्रतियोगिताओं में सुल्तानपुर शहर के एमजीएस कॉलेज के बारहवीं कक्षा के छात्र दो सगे भाइयों ने कई मुकाबले जीतकर दबदबा कायम किया है।
सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत हथियानाला निवासी देवतादीन निषाद के ये दो होनहार पुत्र हैं भूपेंद्र व देवेंद्र। जिन्होंने गत २२ से २३ अक्टूबर को लखनऊ के पीएसी ग्राउंड स्थित स्विमिंग पूल में आयोजित प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में जलवा दिखाया। भूपेन्द्र निषाद ने १०० मीटर ब्रस्ट स्ट्रोक इवेंट में प्रथम,
२०० मीटर आई एम इवेंट में द्रितीय, ४०० मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया।जबकि देवेंद्र निषाद ने १०० मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में प्रथम,
५० मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में तृतीय,
५० मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रकार सीनियर वर्ग में दोनों भाईयो ने कुल ६ पदक जीते।दोनों खिलाड़ियों का विद्यालय में प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह और शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता राजेश कुमार कनौजिया सहित अन्य अध्यापकों ने माला पहनाकर और मिठाई खिला कर स्वागत किया। दोनो तैराक गोमती नदी में निरंतर पिछले कई सालों में कठिन अभ्यास कर रहे हैं। पिछले चार वर्षो से पंत स्टेडियम का स्विमिंग पूल निर्माणाधीन होने के कारण जिले के अन्य तैराक अभ्यास के आभाव में मण्डल ,प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में चयनित होने से वंचित रह गए। जिले और विद्यालय का नाम रोशन करने पर विद्यालय प्रबंधतंत्र अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, दिलीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव, आलोक सिंह,रोहन, राकेश सिंह, अशोक, दीपक विपिन मिश्र, जिला ओलम्पिक सचिव पंकज दुबे, जिला वॉलीबॉल संघ से मुनेंद्र मिश्र व राहुल तिवारी ने खुशी जताई।

अन्य समाचार