मुख्यपृष्ठनए समाचारसिडको से १८,००० फाइलें गायब!... विजिलेंस कर रही जांच 

सिडको से १८,००० फाइलें गायब!… विजिलेंस कर रही जांच 

– लगभग २,००० करोड़ से अधिक के मकान और दुकान पर अवैध कब्जा

-कोपरखैरने में सर्वाधिक ८५३ दुकानों और घरों पर कब्जा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

सिडको द्वारा कराए गए स्वयं के एक सर्वेक्षण में सिडको द्वारा निर्मित लगभग १,२०० से ज्यादा यूनिट पर अवैध कब्जा किए जाने और सिडको की संपत्ति से संबंधित लगभग १८,००० फाइल के सिडको रिकॉर्ड में उपलब्ध न होने की बात इस सर्वेक्षण में सामने आई है। इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के सामने आने के बाद सिडको प्रशासन में हड़कंप मच गया है और संभावना जताई जा रही है कि सिडको के लगभग २,००० करोड़ से ज्यादा के मकानों और दुकानों पर फर्जी लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा है। सिडको के सांख्यिकी विभाग द्वारा कराई गई इस सर्वेक्षण रिपोर्ट की प्रति सिडको के सतर्कता विभाग को देते हुए इस रिपोर्ट की सघन चौकशी किए जाने का निर्देश सतर्कता विभाग (विजिलेंस डिपार्टमेंट) को दिए जाने का खुलासा आरटीआई अंतर्गत निकाले गई जानकारी में हुआ है।
१,२०० यूनिट पर फर्जी लोगों का कब्जा
सिडको द्वारा निर्मित मकानों और दुकानों के क्रय-विक्रय की सही संख्या और नहीं बिके हुए मकानों और दुकानों की वर्तमान स्थिति को जानने के लिए सिडको की तरफ से एक निजी कंपनी ध्रुव कंसलटेंट को पूरी नई मुंबई के सर्वेक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी। इस कंपनी ने लगभग १ साल की कड़ी मेहनत के बाद जो सर्वेक्षण रिपोर्ट सिडको को सौंपी, उस रिपोर्ट ने पूरे सिडको प्रशासन को हिलाकर रख दिया है।
कंपनी की सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि सिडको निर्मित घरों और दुकानों से संबंधित लगभग १८,००० फाइलों का सिडको में कोई भी रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। इस सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ है कि सिडको के न बिके हुए लगभग १,२०० यूनिट पर अवैध रूप से अन्य लोगों ने कब्जा जमा लिया है। सबसे ज्यादा ८५३ यूनिट पर अवैध कब्जा कोपरखैरने में किया गया है। कोपरखैरने में तो सिडको की यूनिट पर अवैध कब्जा करके उस पर अब ६ से ७ मंजिलों की अवैध बहुमंजिली इमारतें खड़ी कर दी गई हैं।
इस संदर्भ में सांख्यिकी विभाग के प्रमुख एल एस शेख ने जानकारी दी है कि सिडको के रिकॉर्ड में जो १८,००० फाइल मौजूद नहीं हैं, उनकी खोजबीन का अंतिम दौर चल रहा है और आनेवाले १ महीने में इनकी सही संख्या का निर्धारण हो जाएगा। शेख के अनुसार, इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता कि सिडको की जिन यूनिट के फाइल सिडको में मौजूद नहीं हैं और उस घर में रह रहे लोगों के पास मौजूद हैं, उनमें से ज्यादातर फाइल फर्जी हों, इसलिए इस पूरे मामले के जांच की जिम्मेदारी विजिलेंस डिपार्टमेंट को सौंपी गई है।
शेख ने यह भी स्पष्ट किया कि सिडको के लगभग १,२०० यूनिट पर अवैध कब्जा किए जाने की बात तो पूरी तरह से सिद्ध हो चुकी है और अवैध कब्जाधारकों के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई करने की पहल भी सिडको ने शुरू कर दी है।

अन्य समाचार