मुख्यपृष्ठनए समाचारशहीद जवान को २ माह के बेटे ने दी अंतिम विदाई!

शहीद जवान को २ माह के बेटे ने दी अंतिम विदाई!

बीजापुर नक्सली हमले में शहीद बस्तर फाइटर्स के जवान सुदर्शन वेट्टी के अंतिम संस्कार के दौरान मार्मिक दृश्य देखने को मिला। इस दृश्य ने वहां मौजूद सभी की आंखों में आंसू ला दिया। दंतेवाड़ा जिले के गुमलनार गांव में शहीद सुदर्शन वेट्टी के अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने आखिरी सलामी दी। परिवार और स्थानीय समुदाय के लोगों ने पूरी परंपरा के साथ अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान फेरने की परंपरा निभाई गई। इस परंपरा के तहत शहीद पिता की चिता के ऊपर से नवजात शिशु को दो बार फेरा गया। इसके पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से शहीद पिता की वीरता और साहस नवजात को भी मिलेगा। पिता की चिता के ऊपर से बच्चे को फेरने का यह क्षण पूरे गांव के लिए भावुक भरा रहा।
इस घटना से छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि इस मंजर ने उन्हें हिलाकर रखा दिया। उन्होंने कहा कि शहीद सुदर्शन की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। अंतिम विदाई देने का यह मार्मिक दृश्य, हर दिल को झकझोर देने वाला है। साथ ही उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी भी दी। सीएम ने कहा कि नक्सली कान खोलकर सुन ले, हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

अन्य समाचार