– 80 हजार रुपए नेपाली मुद्रा, 88 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप बरामद
– महराजगंज, कुशीनगर और बिहार, छत्तीसगढ़ प्रांत सहित विभिन्न जिले के हैं पकड़े गए आरोपित
सामना संवाददाता / महराजगंज
नेपाल प्रशासन ने काठमांडू के बुढ़ानिलकंठ नगरपालिका में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक घर में अवैध तरीके से आनलाइन जुआ रैकेट संचालन के आरोप में छापेमारी कर 23 भारतीय नागरिकों को पकड़ा है।
पुलिस रेंज काठमांडू व बुढ़ा नीलकंठ पुलिस डिवीजन को बुढ़ानिलकंठ नगरपालिका में स्थित एक दो मंजिले मकान में आनलाइन गेम साइट के माध्यम से जुआ रैकेट संचालित करने की सूचना मिली थी। इसके बाद से पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने मंगलवार बुढ़ानिलकंठ में एक मकान में छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान 23 भारतीय और एक नेपाल नागरिक को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए भारतीय नागरिक यूपी के महराजगंज, कुशीनगर और बिहार, छत्तीसगढ़ प्रांत सहित विभिन्न जिले के निवासी हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 81,000 रुपए नेपाली मुद्रा, 88 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप, मोबाइल सिम कार्ड, भारतीय एटीएम कार्ड आदि बरामद किया है।
बताते चलें कि मित्र राष्ट्र में यह पहली बार नहीं है, जब नेपाल में भारतीय नागरिकों को इस तरह के मामलों में पकड़ा गया है। एक सप्ताह पहले भी नेपाल पुलिस ने तीन अरब रुपए से अधिक के आनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया था। नेपाल के काठमांडू रेज के पुलिस उपाधीक्षक अपील कुमार बोहरा ने बताया कि अवैध गतिविधियों व नेपाल में बढ़ते आनलाइन जुआ, सट्टे को रोकने के लिए विशेष जांच दल की तैनाती की है। पकड़े गए नागरिकों से पूछताछ की जारी है। अगर आरोप सिद्ध होते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।