सामना संवाददाता / रांची
झारखंड में पिछले २४ सालों का रिकॉर्ड टूटने वाला है। यदि एक्सिस माई इंडिया के झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े को देखें तो यही बताता है। एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार इंडिया गठबंधन को ५३ सीटें मिल रही हैं, जबकि एनडीए को २५ और अन्य को तीन सीटें मिल रही हैं।
बता दें कि झारखंड में फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में हेमंत सोरेन की सरकार है और यदि एक्सिस माई इंडिया के आंकड़े को मानें तो फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बन रही है। हालांकि ये सभी अनुमान ही हैं। चुनाव परिणाम का एलान २३ नवंबर को होगा। तभी यह साफ हो पाएगा कि झारखंड में किसकी सरकार बन रही है, क्या हेमंत सोरेन की सरकार की वापसी होगी या फिर बीजेपी सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी। बता दें कि साल २०१९ के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ३० सीटों पर जीत हासिल की थी। एनडीए ने २५ और कांग्रेस ने १६ सीटों पर जीत हासिल की थी। एग्जिट पोल का अनुमान है कि एनडीए को ३९ फीसदी पुरुष और ३५ फीसदी महिलाओं को समर्थन मिला है, जबकि इंडिया गठबंधन को ४३ फीसदी पुरुष और ४७ फीसदी महिलाओं को समर्थन मिलने के आसार है। जेएलकेएम को ८ फीसदी पुरुष और ८ फीसदी महिलाओं का समर्थन मिला है, वहीं अन्य को १० फीसदी पुरुष और १० फीसदी महिलाओं को समर्थन मिलने का अनुमान लगाया गया है।