मुख्यपृष्ठनए समाचारझारखंड के बगोदर और तमाड़ में सड़क हादसों में धनबाद और जमशेदपुर...

झारखंड के बगोदर और तमाड़ में सड़क हादसों में धनबाद और जमशेदपुर के 3 लोगों की मौत, 5 घायल

 

अनिल मिश्र/ रांची

झारखंड में आज सोमवार को सरस्वती पूजा के दिन सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं है। सबसे पहले एक दुर्घटना गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड औरा के पास हुई है वहीं दूसरी घटना रांची-टाटा एनएच पर तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव के पास में ।बगोदर में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 4 लोग घायल हुए हैं।वहीं, तमाड़ में हुई दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है।मारूति कार ओमनी में बैठे कई लोग घायल हो गये हैं ।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी है । वहीं 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गयी है। गिरीडीह जिले के बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त मारुति कार को पुलिस बगोदर थाने ले आयी है। घायलों में महिला भी है।जबकि रांची -टाटा राजमार्ग पर तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव के समीप बीच सड़क पर खड़े ट्रेलर (आरजे02 जीबी 6102) में पीछे से आ रही एक कार (जेएच05 एयू 9531) ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई है। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।पुलिस के अनुसार, कार में सवार सभी लोग जमशेदपुर के रहने वाले थे। वे सभी रविवार को जमशेदपुर से रांची शादी समारोह में शामिल होने आये थे। सोमवार को वापस रांची से जमशेदपुर आने के क्रम में कार ने सड़क पर खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।कार में सवार ऋतु राज (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है ।रोहिणी सिंह (23)गंभीर रूप से घायल हो गयी।कार में सवार जाह्नवी कुमारी (18) ने दुर्घटना के बाद जो दृश्य देखा, उसके सदमे में उसकी मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल रोहिणी सिंह को रिम्स रेफर कर दिया गया। मृतक ऋतु राज और जाह्नवी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

अन्य समाचार