मुख्यपृष्ठअपराधकरोड़ों रुपए ड्रग्स के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

करोड़ों रुपए ड्रग्स के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह / विरार

होली के दिन एंटी नारकोटिक्स सेल (मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय) की टीम ने विरार-पश्चिम इलाके से 3 तस्करों को करोड़ों रुपए अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनो तस्करों के ऊपर विरार-पश्चिम के बोलिंज पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन कांबले के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी कर्मचारी की टीम ने की है। पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, 14 मार्च (होली के दिन) विरार-नालासोपारा लिंक रोड, नियर म्हाडा कॉलोनी के पास, विरार-पश्चिम स्थित एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक आरोपी के पास से 107.3 ग्राम वजन, कीमत 42,80,000 रुपए) हेरोइन ड्रग्स और अपराध में प्रयोग दुपहिया वाहन के साथ आरोपी को पकड़ा है। वहीं दूसरे 42 वर्षीय आरोपी के पास से 104.3 ग्राम वजन ( कीमत 41,60,000 रुपए) हेरोइन ड्रग्स बरामद किया है।
तीसरे आरोपी उम्र 24 वर्ष के पास से 55.5 ग्राम वजन (कीमत 22,00,000 रुपए) के हेरोइन ड्रग्स बरामद किया गया है। इन तस्करों के पास से महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये तस्कर विक्री करने के लिए लेकर आए थे। यह कार्रवाई पुलिस की टीम ने पैट्रोलिंग (गस्त) के दौरान की है। तस्करों के पास से कुल मिलाकर 1 करोड़ 8 लाख 10,000 रुपए का हेरोइन व अन्य समाग्री बरामद की गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ बोलिंज पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

अन्य समाचार