इंडोनेशिया से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। दक्षिण सुलावेसी के लुवु रीजेंसी में ३० फुट लंबे अजगर ने एक महिला को जिंदा निगल लिया। मिली जानकारी के अनुसार, पांच बच्चों की मां अपने बीमार बच्चे के लिए दवा खरीदने के लिए घर से निकली थी और उसके बाद से लापता हो गई थी। जब महिला घर नहीं लौटी तो चिंतित घरवालों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया, लेकिन बाद में वो जिस हालत में मिली, उसे देखकर पति सहम गया। पति आदियान्स्या के अनुसार, उन्होंने पत्नी के पैर को ३० फुट लंबे अजगर के मुंह में पाया। वो उसे तब पूरी तरह निगलने की कोशिश कर रहा था। सांप ने ३० वर्षीय सिरियाती पर तब हमला किया, जब वह पेड़ों के बीच से अकेली जा रही थी। इंडोनेशियाई व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बचाने के प्रयास में सांप को मार डाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला पहले ही मर चुकी थी।