मुख्यपृष्ठअपराधवाराणसी कैंट पर 30 साल पुराना रहस्य...स्टेशन पर मिला कारतूसों से भरा...

वाराणसी कैंट पर 30 साल पुराना रहस्य…स्टेशन पर मिला कारतूसों से भरा पार्सल

उमेश गुप्ता / वाराणसी

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करीब 30 साल पहले 1995 में बंगलुरु से पार्सल के जरिए भेजा गया एक पैकेट आज भी बिना किसी दावे के स्टेशन पर रखा था। जब रेलवे प्रशासन ने जांच की तो उस पार्सल में 12 बोर के 215 कारतूस पाए गए।
तीन दशकों से यूं ही बिना किसी सूचना के पड़े इस खतरनाक पार्सल को लेकर अब रेलवे और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। रेलवे ने मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद एक विशेष कमेटी का गठन किया गया। पुलिस, रेलवे और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कारतूसों को समिति को सुपुर्द कर दिया गया है।
अब इस रहस्यमयी पार्सल की जांच की जा रही है कि आखिर 30 साल पहले यह किसने भेजा था और क्यों इतने सालों तक इसे लेने कोई नहीं आया। मामला सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।

अन्य समाचार