यह अद्भुत है और रोमांचकारी भी कि कोई घंटा जब बजे तो उसकी आवाज पूरे शहर में गूंज उठे। दरअसल, ऐसा ही एक घंटा तैयार किया जा रहा है भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के लिए, इस घंटे की आवाज १ किलोमीटर दूर तक गूंजेगी। इसके लिए बाबा विश्वानाथ के शहर बनारस में ३ हजार किलो का घंटा तैयार हुआ है। यह घंटा पीतल, तांबा समेत कई धातुओं से बनाया गया है। मथुरा में रमणरेती धाम परिसर में स्थित सरोवर किनारे इसे लगाने की व्यवस्था की गई है। वहीं तैयार हुए खंबे पर इसे लगाया जाएगा और हर दिन सुबह और शाम आरती के समय इसे बजाया जाएगा। खास बात यह है कि इस घंटे को बजाने के लिए मशीन का प्रयोग होगा। इस घंटे की आवाज १ किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी। ३ हजार किलो वजन वाले इस भारी-भरकम घंटे पर कमल पुष्प, अमृत कलश, स्वास्तिक सहित कई सनातन चिह्न उकेरे गए हैं। काशी के कलाकारों ने १५ महीने में इस घंटे को तैयार किया है। विधिवत पूजा के बाद काशी के कबीर नगर स्थित श्री उदासीन कार्ष्णि आश्रम से इसे मथुरा भेजा गया है।