मुंबई। कसारा घाट में एक बड़ा हादसा टल गया। मुंबई से नासिक जा रही ट्रैवल्स की एक निजी बस अंबा प्वाइंट के पास सड़क के किनारे एक बड़े गड्ढे में फंस गई। इसके बाद ड्राइवर ने बस को निकालने की कोशिश की, लेकिन ढलान होने के कारण बस घाटी की ओर फिसलने लगी, जिससे बस में बैठे ४० यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि बस मौके पर लगी एक टूटी हुई लोहे की रेलिंग की वजह से रुक गई, जिसके बाद एक के बाद एक सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। बता दें कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी घाट सड़क की हालत अच्छी नहीं है। हाईवे पर कसारा घाट में अंबा प्वाइंट के पास सड़क टूटी हुई है। इस जर्जर सड़क का काम पिछले दो सालों से चल रहा है, लेकिन अभी भी उनका काम खत्म नहीं हुआ है। जब बस यहां पहुंची तो उसके पिछले दोनों पहिए इस गड्ढे में फंस गए, जिससे बस को जोरदार झटका लगा। चूंकि खाई केवल चार फीट की दूरी पर थी, इसलिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, लेकिन सड़क पर फिसलन होने के कारण बस घाटी की ओर फिसलने लगी। तभी बस टूटी हुई एक लोहे की रेलिंग के सहारे रुक गई। इस बीच कसारा पुलिस स्टेशन के कर्मचारी और राजमार्ग पुलिस व घोटी केंद्र के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बस को वहां से निकलवाया।