विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
कानपुर में १८-१९ और मार्च को सरकारी बेसिक स्कूलों के बच्चों का राज्यस्तरीय बाल क्रीड़ा समारोह होने जा रहा है, जिसमें परिक्षेत्रवतार विभिन्न खेलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसी क्रम में कुशनगरी सुल्तानपुर से अयोध्या मंडल की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए ४० सदस्यीय दल सोमवार को रवाना हुआ। जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी ने बताया कि अयोध्या मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए खो खो में बालिका संवर्ग, वॉलीबाल, जूडो व कुश्ती में बालक-बालिका दोनों संवर्ग में जिले के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिला व्यायाम शिक्षिका श्रद्धा सिंह ने बताया कि इस बार लखनऊ में टेबल-टेनिस में सुल्तानपुर को एक स्वर्णपदक मिला है। कानपुर में भी उम्मीद है कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। टीम प्रभारी नीतीश पांडेय, अनुपम शुक्ला, अनिल सोनी, अंजनी नंदन पांडेय, अशरफ मोईद की अगुआई में बालक बालिकाओं की टीम रवाना हुई l खेल शिक्षक व पात्रता प्रभारी मुनेंद्र मिश्र ने बताया कि खिलाड़ियों की पात्रता संबंधी कार्य पहले ही कर लिए गए है, उन्हें प्रतिभाग करने में किसी तरह से कठिनाई नहीं होगी।