मुख्यपृष्ठअपराध47 साल की उम्र में 50 मामले दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, सोने के...

47 साल की उम्र में 50 मामले दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, सोने के आभूषण बरामद

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है  जिसने 47 साल की उम्र में 50 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। 47 वर्षीय लक्ष्मण सुरेश जो लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर हुई। जांच में सामने आया कि शिवराण मूल रूप से सोलापुर का रहने वाला है और मुंबई में रहकर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि वह चोरी के सोने के आभूषण मंगलौर निवासी सुकेश मुददणा कोटियन को बेचता था। पुलिस ने सुकेश को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। शिवराण की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 43,48,280 रुपये मूल्य के 667 ग्राम सोने के आभूषण और 98,800 रुपए नकद बरामद किए हैं। कुल मिलाकर, 45,20,080 रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। इस मामले की आगे की जांच अब विष्णु नगर पुलिस कर रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश किया जा सके।

अन्य समाचार

पवित्र पल

फलक की सलाह

लगाई क्लास