मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंब्रा-कलवा विधानसभा में हुआ ५२.१ प्रतिशत मतदान!

मुंब्रा-कलवा विधानसभा में हुआ ५२.१ प्रतिशत मतदान!

सामना संवाददाता / मुंबई

ठाणे शहर की मुंब्रा-कलवा विधानसभा में कल सुबह से ही वोट देने का लोगों में उत्साह देखा गया। इस क्षेत्र में तकरीबन ४०० पोलिंग बूथ थे। सभी बूथों पर पुलिस का भारी बंदोबस्त और अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। इसके साथ ही ईवीएम मशीन कहीं पर धीमी गति से चली तो कहीं पर देर से शुरू हुई। इस बीच दो-तीन जगहों पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और अजीत पवार गुट के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। बता दें कि मुंब्रा-कलवा में ४ लाख ८५ हजार ३२४ मतदाता हैं, जिसमें से ५२.१ प्रतिशत ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। मुंब्रा-कलवा से कुल ११ उम्मीदवार थे। जिसमें तीन बार से विधायक रह चुके जितेंद्र आव्हाड चौथी बार राकांपा (शरदचंद्र पवार) से खड़े है।

अन्य समाचार

अकस्मात