सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। इन सबके बीच कल महाराष्ट्र के कुल ११ सीटों पर औसतन ५३.४० प्रतिशत, जबकि देशभर के दस राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कुल ९३ सीटों पर औसतन ६३.७७ फीसदी मतदान हुआ। देश में पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक ७३.९३ प्रतिशत वोट पड़े। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के पश्चिम महाराष्ट्र में सात, कोकण और मराठवाड़ा के धाराशिव में मतदान केंद्रों के बाहर हुई मारपीट में एक की मौत हो गई। इसके अलावा सबसे प्रतिष्ठा की मानी जानेवाली अमरावती, माढ़ा, सोलापुर लोकसभा सीट में विवाद के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सांगोला तहसील के बादलवाड़ी में स्थित मतदान केंद्र पर एक युवक ने ईवीएम मशीन को ही जलाने की कोशिश की है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र के लातूर में ५५.३८, सांगली में ५२.५६, बारामती में ४५.६८, हातकणंगले में ६२.१८, कोल्हापुर में ६३.७१, माढ़ा में ५०, धाराशिव में ५२.७८, रायगड में ५०.३१, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में ५३.७५, सातारा में ५४.११ और सोलापुर में ४९.१७ फीसदी मतदान पड़े हैं।