मुख्यपृष्ठनए समाचारसीनेट के लिए ५५ फीसदी वोटिंग ...शुक्रवार को आएगा नतीजा

सीनेट के लिए ५५ फीसदी वोटिंग …शुक्रवार को आएगा नतीजा

 ३८ केंद्रों पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान
 मैदान में युवासेना के १० सिपहसालार
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई यूनिवर्सिटी के दस सीनेट के लिए ३८ मतदान केंद्रों पर कल शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई। बताया गया कि यूनिवर्सिटी परिक्षेत्र में हुए चुनाव में वोटिंग करने के लिए १३,४०६ स्नातकों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से ५५ फिसदी लोगों ने सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस चुनाव में घातियों और मनसे ने चुनाव न लड़ने का पैâसला किया था। ऐसे में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में युवासेना के १० सिपहसालार मैदान में हैं। फिलहाल, शुक्रवार २७ सितंबर को चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे।
मुंबई यूनिवसिटी के दस स्नातक पंजीकृत सीनेट का कार्यकाल अगस्त २०२२ में समाप्त हो गया था। इसलिए इस कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व चुनाव कराकर सीनेट की स्थापना करना आवश्यक था, लेकिन घाती-भाजपा सरकार ने हार के डर से सीनेट चुनाव कराने की हिम्मत नहीं की। दिलचस्प बात यह है कि दो साल बाद २१ सितंबर को होनेवाला चुनाव घातियों के दबाव के कारण यूनिवर्सिटी द्वारा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन जैसे ही मुंबई हाई कोर्ट ने घाती और भाजपा को झटका दिया, चुनाव प्रक्रिया आखिरकार कल पूरी हो गई। बता दें कि सीनेट की १० सीटों के लिए २८ प्रत्याशी मैदान में थे। इन प्रत्याशियों को ३८ मतदान केंद्रों के ६४ बुथों पर वोट डाले गए। पिछले कुछ वर्षों में मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनावों में शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे का दबदबा रहा है। पिछले चुनाव में सभी दस सीटें युवासेना ने जीती थीं। इस चुनाव के मद्देनजर युवासेना को मिले भारी समर्थन को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि युवासेना इस बार भी सभी दस सीटों पर जीत हासिल करेगी।
मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव के लिए युवासेना की ओर से ओपन वैâटेगरी के लिए प्रदीप सावंत, एड. अल्पेश भोईर, मिलिंद साटम, परमात्मा यादव, किसन सावंत, जबकि पिछली श्रेणी से मयूर पांचाल, महिला वैâटेगरी से स्नेहा गवली, अनुसूचित जाति से शीतल शेठ-देवरुखकर, अनुसूचित जाति-जनजाति से डॉ. धनराज कोहचाडे और शशिकांत झोरे मैदान में हैं।

अन्य समाचार