मुख्यपृष्ठनए समाचारधूल फांक रहा ६ करोड़ी रोबोट! ...ठाणे मनपा ने किया जनता के...

धूल फांक रहा ६ करोड़ी रोबोट! …ठाणे मनपा ने किया जनता के पैसे को कचरा

सामना संवाददाता / मुंबई
ठाणे मनपा का कचरा प्रबंधन हैरान करनेवाला है। मनपा रोज १,००० टन कचरा उठाती है। ३ साल पहले उसने ६ करोड़ ४५ लाख रुपए खर्च कर एक ‘ऑल राउंडर’ रोबोट खरीदा, जो १० टन वजनी और ३६० डिग्री घूम सकता है, लेकिन अब ये ‘हीरो’ वागले के दमकल केंद्र में धूल खा रहा है।
हर साल नालों की सफाई पर मनपा करोड़ों रुपए स्वाहा कर देती है। यहां तक कि अब भी वह भाड़े की गाड़ियों पर लाखों रुपए उड़ा रही है। सवाल उठता है कि जब ६ करोड़ का रोबोट खरीदा गया तो भाड़े की गाड़ियों की जरूरत क्यों? क्या यह सफाई बजट का खेल है या फिर पैसे की बर्बादी।
१० टन वजनी यह रोबोट नालों की सफाई में जेसीबी, पोकलेन और ड्रेगर जैसी तीन मशीनों का काम अकेले कर सकता है। यह बड़े मलबे और लकड़ियां साफ करने में सक्षम है। फिर भी इसे गोडाउन में सजाकर रखा गया है। क्या यह ठाणे मनपा की ३६० डिग्री प्लानिंग का हिस्सा है?
ठाणे के वागले इलाके से कचरा डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाता है। इसके बाद भी यहां कचरे का अंबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब जनता पूछ रही है कि इस रोबोट को कचरा उठाने के लिए खरीदा गया था या कचरा बनाने के लिए।
ठाणे के नागरिकों का कहना है कि मनपा ने ६ करोड़ खर्च करके ‘महंगा खिलौना’ खरीद लिया, पर इसका रख-रखाव तक नहीं कर रही। क्या इस रोबोट को सिर्फ कमीशनखोरी के लिए खरीदा गया था? ३६० डिग्री घूमनेवाले रोबोट ने आखिर ठाणे मनपा की सच्चाई को भी उजागर कर दिया। अब मनपा किस दिशा में जाएगी? या फिर कचरा सफाई के बजाय जनता को झूठी सफाई देगी?

अन्य समाचार