मुख्यपृष्ठनए समाचार6 माह के मासूम हृदय को इलाज के लिए 9 करोड़ के...

6 माह के मासूम हृदय को इलाज के लिए 9 करोड़ के इंजेक्शन की दरकार

-स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक बीमारी से है परेशान

-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र देकर पूर्व विधायक क्षितिज ठाकुर ने की मदद करने की  अपील

राधेश्याम सिंह / वसई

वसई में एक 6 माह का हृदय अविनाश बोलियार नामक बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। उसे स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक बीमार है। इलाज के दौरान परिजनों की इसकी जानकारी हुई। उसके बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है, क्योंकि इस बीमारी के इलाज के लिए जिस इंजेक्शन को देने की जरूरत है, उसकी कीमत साढ़े 9 करोड़ है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। लिहाजा, बच्चे के मां-बाप वसईकर और सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं। साथ ही मासूम की सलामती के लिए परिजन को एक एक रुपया मायने रखता है। हृदय अविनाश बोलियार के परिवार वाले हृदय के जीवित रहने में मदद करने की गुहार लगा रहें हैं। लोग मदद के लिए खुल कर आग़े आ रहें हैं। जगह-जगह पर लोगों ने हृदय की जिंदगी बचाने के लिए सहोग मांग रहें हैं। इस मुहिम में पूर्व विधायक क्षितिज ठाकुर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र देकर उनसे सहयोग करने की अपील की है।
इलाज के लिए चाहिए 9 करोड़ का इंजेक्शन
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित मासूम हृदय के पिता और उनके परिजन को जनेटिक बीमारी का पता लगने के बाद से ही परेशान हैं। परिजनों ने बताया कि 6 महीने का होने के बाद भी जब हृदय चल नहीं पाया तो उसके माता-पिता ने तमाम जगहों के चिकित्सकों को दिखाया। इस बीच जांच में अनुवांशिक बीमारी का पता चला, लेकिन परिवार की हालात ऐसी नहीं है कि वो आगे बच्चे का इलाज करा सके। वहीं बताया गया कि बच्चे को लगने वाले इंजेक्शन की कीमत करीब साढ़े 9 करोड़ रुपए है, जिसमें से 2 क़रोड़ 30 लाख तक लोगों और परिवार के सहयोग से जमा हुआ हैं, अब पूरा परिवार सरकार के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों से मदद की आस लगाए बैठा है।
दवा के साथ ही साथ दुआ के भरोसे परिजन
हृदय की जिंदगी के लिए परिजन हर कोशिश कर रहे हैं। दवा की तलाश के साथ-साथ दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है। परिवार वसईकर से इलाज के लिए मदद का सहयोग माग रहें हैं। वसईकर ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही है।

अन्य समाचार