नाम, एड्रेस, कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी और कस्टमर आईडी शामिल
हैकर ‘शॉपीफाईगाई’ ने साइबर अटैक को दिया अंजाम
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
इस डिजिटल होती दुनिया में ऑनलाइन साइबर अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि डार्क वेब पर ६२ करोड़ से ज्यादा लोग बेनकाब हो गए और उनका डेटा लीक हुआ है। एक साइबर अटैक में पॉपुलर ऑडियो प्रोडक्ट और स्मार्टवॉच मेकर बोट के ७.५ मिलियन यानी ६२ करोड़ से ज्यादा यूजर्स की पर्सनल इनफॉर्मेशन लीक हुई है, जिसे डार्क वेब पर देखा गया है। लीक हुए डेटा में नाम, एड्रेस, कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी और कस्टमर आईडी जैसे सेंसिटिव डिटेल्स शामिल हैं। हालांकि, बोट ने अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि शॉपीफाईगाई नाम के एक हैकर ने इस साइबर अटैक को अंजाम दिया है, जिसने ५ अप्रैल को बोट लाइफस्टाइल के डेटाबेस तक पहुंचने का दावा किया था। हैकर ने साथ ही कुछ डेटा वाली फाइल्स को भी शेयर किया, जिसमें ७५ लाख ग्राहक शामिल हैं। यह ग्राहकों के लिए एक बड़ा खतरा पैदा करता है, जिससे उन्हें फ्यूचर में फिशिंग अटैक और कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ सकता है। थ्रेट इंटेलिजेंस रिसर्चर सौम्य श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह का डेटा लीक कई ग्राहकों को खतरे में डाल सकता है। हैकर्स इस डेटा का यूज करके बैंक अकाउंट तक पहुंच हासिल कर सकते हैं, धोखाधड़ी वाले पेमेंट करने और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स का गलत यूज करने के लिए लीक हुर्इं पर्सनल इनफॉर्मेशन का फायदा उठा सकते हैं।