मुख्यपृष्ठनए समाचार७० हजार कैमरे, १० टीमें फिर भी पकड़ से दूर हत्या का...

७० हजार कैमरे, १० टीमें फिर भी पकड़ से दूर हत्या का आरोपी! …पुलिस की नाकामी या प्रशासन की लापरवाही

सामना संवाददाता / नई मुंबई
नई मुंबई की सड़क पर हुई आईटी प्रोफेशनल शिवकुमार शर्मा की हत्या ने पुलिस और प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। २ फरवरी को हुए इस हमले को लगभग एक हफ्ते हो गए, लेकिन आरोपी अब भी फरार है। ७० हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने और १० पुलिस टीमों की तैनाती के बावजूद पुलिस सिर्फ बयानबाजी कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
शर्मा, जो वाशी की एक आईटी कंपनी में काम करते थे, खारघर लौटते वक्त बेलपाड़ा और उत्सव चौक के पास एक स्कूटर सवार से विवाद हो गया। बहस के दौरान आरोपी ने हेलमेट से ७-८ बार हमला कर फरार हो गया। घायल शर्मा पुलिस स्टेशन पहुंचे, लेकिन वहीं गिर पड़े और अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
पुलिस की तकनीक हुई फेल या कार्यशैली
७० हजार वैâमरों की फुटेज खंगालने के बावजूद पुलिस अब तक किसी ठोस सुराग तक नहीं पहुंच पाई है। धुंधले फुटेज का बहाना बनाकर जांच को टाला जा रहा है, जिससे साफ होता है कि या तो तकनीक फेल हो गई है या पुलिस की कार्यशैली। एमएच ०३ सीरीज की नीली स्कूटी की पहचान जरूर हुई, लेकिन नंबर प्लेट पूरा नहीं दिख रहा है, जिससे आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

 

अन्य समाचार