मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृति`सारस्वत सम्मान' से सम्मानित होंगी 9 हस्तियां

`सारस्वत सम्मान’ से सम्मानित होंगी 9 हस्तियां

सामना संवाददाता / नई मुंबई

सुप्रसिद्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी ने वर्ष 2024 के लिए सारस्वत पुरस्कारों की घोषणा की है। अकादमी के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ‘राही’ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी का सारस्वत सम्मान देश भर से चुनी गईं 9 हस्तियों को प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. राम जी तिवारी करेंगे। इस वर्ष साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘जीवन गौरव सारस्वत सम्मान’ प्रो. नंदलाल पाठक को, लोक साहित्य के लिए सारस्वत सम्मान विनोद दूबे को, पत्रकारिता के लिए विमल मिश्र को, शिक्षा के लिए डॉ. दयानंद तिवारी को, समाजसेवा के लिए अलका पांडेय को, पर्यावरण सेवा के लिए बी.एन.कुमार को, अभिनय के लिए शंकर मिश्रा को एवं नागरिक जागरूकता के लिए एड.सुरेश शर्मा को दिया जाएगा, जबकि राजभाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए  नरेश कुमार (दिल्ली) को, डॉ. अनंत श्रीमाली को स्मृति राजभाषा सारस्वत सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।

6 जुलाई को बेलापुर में समारोह आयोजित, कई दिग्गज आएंगे 
अकादमी के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ‘राही’ ने कहा कि बेलापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स सभागार में 6 जुलाई को शाम 5 बजे से सारस्वत सम्मान समारोह आयोजित होगा। यहां साहित्य, राजनीति और उद्योग क्षेत्र की अनेक विशिष्ट जन आमंत्रित किए गए हैं। यहां ‘शब्द युद्ध: आतंक के विरुद्ध’  कार्यक्रम के अंतर्गत चुनी गई सभी 9 हस्तियों को उनके उल्लेखनीय सेवा और कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

अन्य समाचार