मुख्यपृष्ठखेल९ शतकों की कीमत सिर्फ ५० लाख

९ शतकों की कीमत सिर्फ ५० लाख

कभी-कभी मेहनत और उपलब्धि का उचित इनाम तुरंत नहीं मिल पाता। अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर के साथ कुछ ऐसा ही मामला है। नायर आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह अपनी टीम दिल्ली वैâपिटल्स को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले करुण नायर अब विश्व की सबसे लुभावनी टी-२० लीग में बल्ला चलाते दिखेंगे। २०२४/२५ के घरेलू सीजन में नायर ने ९ शतक जमाए, मगर दिल्ली वैâपिटल्स ने इस बार आईपीएल से उन्हें केवल ५० लाख रुपए में खरीदा है। ३३ साल के करुण नायर घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए बड़े खिलाड़ी साबित हुए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ५ शतक बनाए। खैर, इस साल नहीं, अगर नायर का बल्ला इसी तरह चलता है तो अगले साल जरूर उनके ऊपर पैसों की बारिश होगी।

अन्य समाचार