मुख्यपृष्ठसमाचारअनियंत्रित हुए वाहन से गई 9 की जान... गोरखपुर में 3, लखनऊ-फतेहपुर...

अनियंत्रित हुए वाहन से गई 9 की जान… गोरखपुर में 3, लखनऊ-फतेहपुर व जालौन में दो-दो

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

गोरखनाथ और रामगढ़ताल इलाके में रविवार रात हिट एंड रन के मामले में तीन लोगों की मौत हो गई। गोरखनाथ इलाके में रामनगर चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौत हो गई। उधर रामगढ़ताल इलाके के नौकायन चंपा देवी पार्क के पास अनियंत्रित कार, स्कूटी और बाइक में टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में बाइक और स्कूटी सवार तीन लोग घायल हो गए। बाद में प्रियांशु राय नाम के युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास रविवार की रात तेज रफ्तार कार चालक ने तीन व्यक्तियों को कुचल दिया, जिसमें से दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है। मृतकों की पहचान गोरखनाथ के जाहिदाबाद निवासी मोईन (42) और अकील अहमद (38) के रूप में हुई है, जबकि ताहिर की हालत गंभीर है। जाहिदाबाद निवासी तीनों एक साथ ही रविवार की रात खाना खाने के बाद चौराहे पर पैदल ही टहल रहे थे। सूनसान रोड पर पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार ने तीनों को जोरदार टक्कर पर दिया। टक्कर इतना तेज था कि तीनों हवा में फुटबॉल की तरह उड़कर ज़मीन पर जा गिरे, सूचना पर आई पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस सीसीटीवी देखने के साथ ही नंबर के आधार पर शहर में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन देर रात तक चालक पकड़ में नहीं आया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
दूसरी घटना राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार और स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतकों में एक युवक माली के तौर पर कार्यरत था, जबकि दूसरा युवक चिकित्सा क्षेत्र का बताया जा रहा है।घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।
तीसरी घटना जालौन में गोहन थाना क्षेत्र ग्राम कुंडाऊ के पास देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बाइक से तीन युवक अपने घर वापस जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की सवारी युवा सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को अपनी जीप से जालौन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर दो युवकों की मौत हो गई। वहीं तीसरी युवक की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेजा।
चौथी घटना फतेहपुर की है, जहां सोमवार को ही भीषण सड़क हादसा हुआ। सगाई के बाद साथियों संग निकले फॉर्च्यूनर सवार तीन दोस्तों की रविवार रात करीब दो बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। कार सवार दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर निवासी मयंक सचान की रविवार शाम रिंग सेरेमनी थी। कार्यक्रम के बाद रानी कॉलोनी निवासी मित्र गौरांग, राधानगर निवासी शिवम गुप्ता, मयंक व दो अन्य मित्रों के साथ कार से घूमने निकले थे। सदर कोतवाली भिटौरा रोड मवइया गांव के पास अनियंत्रित कार पेड़ों से टकराई। सड़क किनारे लगे बिजली पोल को तोड़कर कार खंती में चली गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार से गौरांग, मयंक और शिवम को मृत हालत में बाहर निकाला गया।

अन्य समाचार