मुख्यपृष्ठनए समाचार९०-९०-९०... महाविकास आघाड़ी का अपग्रेडेड फॉर्मूला ... बालासाहेब थोरात ने दी मीडिया...

९०-९०-९०… महाविकास आघाड़ी का अपग्रेडेड फॉर्मूला … बालासाहेब थोरात ने दी मीडिया को जानकारी

सामना संवाददाता / मुंबई
महाविकास आघाड़ी के सीट बंटवारे का अपग्रेडेड फॉर्मूला सामने आ गया है। महाविकास आघाड़ी में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस ८५-८५ के बजाय अब ९०-९० सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इस तरह की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने कल दी। उन्होंने कहा कि बाकी १८ सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी।
महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने बुधवार को कहा था कि आघाड़ी में शामिल तीनों प्रमुख दल ८५-८५-८५ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन बालासाहेब थोरात ने कल दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब नया फॉर्मूला ९०-९०-९० का तय हो गया है। पत्रकारों ने थोरात से पूछा कि क्या इन प्रमुख दलों द्वारा सहयोगियों के लिए छोड़ी गई सीटें कांग्रेस को मिल सकती हैं और क्या कांग्रेस की संख्या १०० तक जा सकती है। इस पर थोरात ने कहा कि कांग्रेस १०० से ऊपर जाएगी या नहीं, इसका आकलन अभी नहीं किया गया है।
थोरात ने कहा कि हम अपने उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के समक्ष रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महाविकास आघाड़ी में कहीं भी मैत्रीपूर्ण लड़ाई नहीं होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमारा मानना है कि सीईसी में सभी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी, लेकिन अंतिम पैâसला पार्टी नेता लेंगे।

अन्य समाचार