मुख्यपृष्ठनए समाचारफूटे हुए लोगों की सुरक्षा में तैनात है ९० फीसदी पुलिस ......

फूटे हुए लोगों की सुरक्षा में तैनात है ९० फीसदी पुलिस … संजय राऊत का महायुति सरकार पर जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला किया गया। इस हमले में घायल सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने इसे लेकर महायुति सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चांदा से बांदा तक कहीं भी कानून व्यवस्था नहीं है। राज्य की ९० फीसदी पुलिस फूटे हुए लोगों की सुरक्षा में तैनात है।
मीडिया से बातचीत में सांसद संजय राऊत ने कहा कि सरकार केवल चुनावों, बैठकों, सम्मेलनों, उत्सवों, प्रधानमंत्री के स्वागत समारोहों और शिविरों में ही शामिल रहती है इसलिए बीड से मुंबई तक, चांदा से बांदा तक कहीं भी कानून व्यवस्था नहीं है। देश के प्रधानमंत्री मंगलवार को मुंबई में थे। उनकी वजह से वहां सुरक्षा के सारे इंतजाम रहते हैं और इसी बीच सैफ अली खान पर हमला हो जाता है। भले ही प्रधानमंत्री मुंबई में हों, लेकिन गृहमंत्री को खुद से पूछना चाहिए कि राज्य में क्या चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब हम इस पर कुछ टिप्पणी करते हैं, तो उन्हें कष्ट होता है, लेकिन महाराष्ट्र में आम जनता के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। संजय राऊत ने हमला बोलते हुए कहा कि सड़कों पर, घरों, झोपड़ियों और चालों हर जगह चोर और लुटेरे घुस रहे हैं। राज्य की ९० प्रतिशत सुरक्षा, पुलिस महायुति सरकार के विधायकों, फूटे हुए लोगों की सुरक्षा में तैनात है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा उप-शाखा प्रमुख फूटता है, तो उसे दो गनर दिए जाते हैं। अगर उप-तालुका प्रमुख फूटता है, तो उसे एक गनर दिया जाता है और अगर जिला प्रमुख फूटता है तो उसे ५ गनर दिए जाते हैं। आम आदमी के लिए कोई सुरक्षा नहीं है, लेकिन गद्दारों, बेईमानों, भ्रष्ट लोगों और बिल्डरों को सुरक्षा मिली हुई है।

अन्य समाचार