१ फरवरी : पेण, अलीबाग, रोहे
२ फरवरी : पोलादपुर, म्हसला, माणगांव अलीबाग
सामना संवाददाता /अलीबाग
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की तोप आज से दो दिनों तक रायगढ़ में गरजने वाली है। जनसंवाद दौरे के तहत उद्धव ठाकरे की आज १ फरवरी के दिन पेण, अलीबाग और रोहे, वहीं २ फरवरी के दिन पोलादपुर, म्हसला और माणगांव स्थित ६ धमाकेदार सभाएं होनेवाली हैं। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लगातार दो दिनों तक होनेवाली इन ऐतिहासिक सभाओं के लिए शिवसैनिकों ने जोरदार तैयारी की है। विश्वासघाती भाजपा और विश्वासघाती शिंदे गुट का शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे कैसी खबर लेते हैं, इस पर रायगढ़ सहित पूरे महाराष्ट्र का ध्यान लगा हुआ है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की जनसंवाद यात्रा १ और २ फरवरी को रायगढ़ जिले में होगी। इस दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे जिले के प्रमुख अधिकारियों और जनता से संवाद साधेंगे। इन दो दिनों में वे कुल छह सभाएं करेंगे।
उद्धव ठाकरे पहली बार रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लगातार छह सभाएं करेंगे, इसलिए शिवसैनिकों में काफी उत्साह का माहौल है और रायगढ़ जिले में उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। भगवा झंडे, बैनर और भगवा स्वागत द्वार आकर्षित कर रहे हैं। इस दौरे में उद्धव ठाकरे के साथ ही शिवसेना नेता सुभाष देसाई और शिवसेना नेता अनंत गीते भी मौजूद रहेंगे।
दक्षिण रायगढ़ जिला संपर्कप्रमुख संजय मानाजी कदम, मध्य रायगढ़ जिला संपर्कप्रमुख विष्णु पाटील, सहायक संपर्कप्रमुख व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र प्रणाली प्रबंधक किशोर जैन, जिलाप्रमुख अनिल नवगणे, सुरेंद्र म्हात्रे, दक्षिण रायगढ़ जिला संपर्क समन्वयक ज्योत्सना दिघे, जिला समन्वयक डॉ. स्वीटी गिरासे, महाड की पूर्व नगराध्यक्षा स्नेहल जगताप, रोहे तालुकाप्रमुख समीर शेडगे सहित पदाधिकारियों और शिवसैनिकों ने स्वागत की तैयारी की है।
१ फरवरी
सुबह ११ बजे : पेण शहर हाई स्कूल के पास, पेण
दोपहर ३ बजे : चौल-अलीबाग
शाम ६ बजे : उरुस मैदान, रोहा
२ फरवरी
सुबह ११ बजे : देवी का सहन, पोलादपुर, दोपहर ३ बजे : म्हसला शहर, दिघी रोड, शाम ७ बजे : गांधी मैदान, माणगांव
शुक्रवार को म्हासला में उद्धव ठाकरे की बैठक में मराठी मुस्लिम सेवा संघ के शिलेदार भी शामिल होंगे। यह जानकारी मराठी मुस्लिम सेवा संघ मुंबई के अध्यक्ष फकीर मोहम्मद ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि देश और महाराष्ट्र में चल रही बदले की राजनीति को देखते हुए महाविकास आघाड़ी को मजबूत करने की सख्त जरूरत है। इसीलिए सैकड़ों मराठी मुस्लिम भाई उद्धव ठाकरे की सभा में शामिल होंगे।