मुख्यपृष्ठखेलबुमराह कारनामा

बुमराह कारनामा

भारत और इंग्लैंड के बीच ५ मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जा रही पिच पर उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चारों खाने चित करने का कारनामा किया। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ६ विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और टॉम विलियम हार्टले को अपना शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में ये १०वां मौका है, जब जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच की एक पारी में ५ या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह ने इस शानदार गेंदबाजी के दौरान नंबर ३, नंबर ४, नंबर ५ और नंबर ६ के बल्लेबाज को पैवेलियन भेजा। १९८३ के बाद ये भारत में पहला मौका है जब किसी तेज गेंदबाज ने नंबर ३, नंबर ४, नंबर ५ और नंबर ६ के बल्लेबाज का विकेट अपने नाम किया हो। इससे पहले कपिल देव ने १९८३ में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था। जसप्रीत बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज १५० टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ६,७८१ गेंदों में ये कारनामा किया। इससे पहले उमेश यादव ने ७,६६१ गेंदों पर १५० विकेट लिए थे।

अन्य समाचार