मुख्यपृष्ठसमाचारआज कोकण में उद्धव ठाकरे का जनसंवाद दौरा!

आज कोकण में उद्धव ठाकरे का जनसंवाद दौरा!

-रविवार-सावंतवाड़ी, कुडाल, सिंधुदुर्ग किला, आंगणेवाड़ी भराड़ी दर्शन, कणकवली में बैठक

– सोमवार-तरला, राजापुर, धूतपापेश्वर, बारसु, रत्नागिरी, देवरुख, चिपलून

सामना संवाददाता / मुंबई

शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे रायगढ़ जिले में जनसंवाद यात्रा के बाद आज से वे दो दिन तक कोकण में धमाकेदार सभा करेंगे। रविवार के दिन सावंतवाड़ी से कणकवली और सोमवार के दिन तरला से चिपलून तक उद्धव ठाकरे की जनसंवाद यात्रा होगी। शिवसैनिकों ने उद्धव ठाकरे के स्वागत की जोरदार तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में भव्य गेट, होर्डिंग्स, बैनर लगाए गए हैं और परशुराम की भूमि को भगवे रंग के पताकों से सजाकर भगवामय कर दिया गया है।
शिवसेना और कोकण का अटूट और अभेद रिश्ता है। गुरुवार को रायगढ़ जिले से उद्धव ठाकरे की ‘जनसंवाद यात्रा’ शुरू हो गई है। इस दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। वे जनता की अदालत में विश्वासघाती भाजपा और बिके हुए घातियों को बेनकाब कर रहे हैं। दो दिनों में पेण, अलीबाग, रोहा, पोलादपुर, म्हसला और श्रीवर्धन में भारी भीड़ के साथ उद्धव ठाकरे की सभाएं हुईं। उनके इस दौरे ने रायगढ़ को भगवामय कर दिया है। उसके बाद अब उद्धव ठाकरे कोकण के लोगों से मिलने आ रहे हैं।
रविवार ४ फरवरी
सुबह ११ बजे- मोपा हवाई अड्डे पर आगमन
सुबह ११.३० बजे- सावंतवाड़ी (बांधामार्ग, गांधी चौक)
दोपहर १२.३० बजे- कुडाल (जीजामाता चौक)
दोपहर २.०० बजे- सिंधुदुर्ग किला
३.३० बजे-आंगणेवाड़ी भराड़ी देवी दर्शन
शाम ५.३० बजे- कणकवली
सोमवार ५ फरवरी
सुबह १० बजे- कणकवली में प्रेस कॉन्फ्रेंस
सुबह ११.३० बजे- तरला
दोपहर १२.०० बजे- राजापुर जकात नाका
दोपहर १२.३० बजे- धूतपापेश्वर मंदिर का दौरा
दोपहर १.०० बजे- बारसु
दोपहर १.४५ बजे- पावसमार्ग, रत्नागिरी
दोपहर २.३० बजे- रत्नागिरी
दोपहर ३.३० बजे- देवरुख
शाम ५.०० बजे- चिपलून
७.१० बजे- मुंबई के लिए प्रस्थान

अन्य समाचार