मुख्यपृष्ठखेलक्रिकेट पर राज करेंगे

क्रिकेट पर राज करेंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया तो दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक लगाया। शुभमन गिल के शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि शुभमन गिल की ये पारी कौशल से भरपूर थी। सही समय पर शतक बनाने की बधाई। सचिन के अलावा भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि दो युवाओं को देखकर खुशी हुई। दोनों की उम्र २५ साल से कम है। वे इस अवसर पर आगे आए। बहुत संभावना है कि ये दोनों अगले दशक या उससे भी अधिक समय तक विश्व क्रिकेट पर हावी रहेंगे। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने छोटे से करियर में प्रभावित किया है और दिखाया है कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की धुरी बन सकते हैं। जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए अभी तक ६ टेस्ट मैचों में ६३७ रन और शुभमन गिल ने २२ टेस्ट मैचों में १,२०१ रन बनाए हैं।

अन्य समाचार