मुख्यपृष्ठखेलहरमनप्रीत की कप्तानी पर आंच

हरमनप्रीत की कप्तानी पर आंच

भारतीय महिला टीम का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और आईसीसी टूर्नामेंट में भी कुछ खास नहीं कर पा रही है, जिसके चलते अब भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कप्तानी छीन सकती है। क्योंकि हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार हार मिल रही है, जिसके चलते अब उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है और उनकी जगह लगातार बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही युवा महिला खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया की कप्तानी साल २०१२ में मिली थी। अब तक टीम इंडिया की कप्तानी १०६ मैचों में कर चुकी हैं, जिसमें टीम को ५९ मैच में जीत मिली है और ४२ मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। बात करें अगर हरमनप्रीत कौर के इंटरनेशनल की तो उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से अब तक ५ टेस्ट मैचों में १३१ रन बनाए हैं और ११ विकेट झटकने में सफल रही है, जबकि वे १३० वनडे मैचों में ३६ के औसत से ३,४१० रन और साथ ही ३१ विकेट लेने में सफल रही हैं।

अन्य समाचार