मुख्यपृष्ठस्तंभप्रोजेक्ट पड़ताल : ५ साल बाद आया अंडरग्राउंड रोबोटिक पार्किंग का टेंडर

प्रोजेक्ट पड़ताल : ५ साल बाद आया अंडरग्राउंड रोबोटिक पार्किंग का टेंडर

-देर से जागा एमएमआरडीए

-मालाड मालवणी में १४३ करोड़ रुपए की लागत से बनेगी कार पार्किंग

– ६६९ कार पार्किंग की होगी व्यवस्था, जारी किया गया टेंडर

अभिषेक कुमार पाठक

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पर्सनल गाड़ी होना, मानो ट्रेंड बनता जा रहा है और इस वजह से शहर में पार्किंग एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसी के मद्देनजर मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन डेवलपमेंट ऑथॉरिटी (एमएमआरडीए) ने शहर के विभिन्न इलाकों में पार्किंग बनाने की योजना बनाई है, जिस पर वह अमल भी कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत मालाड-मालवणी में अंडरग्राउंड और मल्टीलेवल रोबोटिक कार पार्किंग बनाने का फैसला किया गया है। इस प्रोजेक्ट पर कुल १४३ करोड़ रुपए खर्च होनेवाले हैं। अंडरग्राउंड, एलिवेटेड, मल्टीलेवल इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार पार्किंग लगभग १,१५० वर्गमीटर में बनाया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो यह प्रस्ताव एमएमआरडीए ने ६ साल पहले लाने का विचार किया था। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एमआरडीए को रोबोटिक कार पार्किंग बनाने का सुझाव दिया था। अब जाकर एमएमआरडीए जागी है।

शटल और रोबो पार्किंग सिस्टम से होगा सुसज्जित
पार्किंग बनाने के काम के लिए २४ महीने की समय सीमा तय की गई है, जिसमें बारिश का मौसम भी शामिल है। कुल २३ पार्किंग फ्लोर बनाए जाएंगे। इस पार्किंग को बनाने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाली मशीन अत्याधुनिक होंगी, क्योंकि ये मॉडर्न जमाने का शटल और रोबो पार्किंग सिस्टम होगा, इसमें मानवीय हस्तक्षेप के बिना स्वचालित कार पार्विंâग प्रणाली होगी। एमएमआरडीए अधिकारी ने बताया कि इससे वाहन मालिकों को काफी सुविधा होगी और इलाके में ट्रैफिक जाम भी कम होगा।

२० सालों के लिए खरखाव, मरम्मत व साफ-सफाई की होगी जिम्मेदारी
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में लगभग ४५-५० लाख गाड़ियां हैं और हर दिन इस संख्या में इजाफा होता जा रहा है। याद दिला दें कि यही कारण है कि महानगर पालिका ने नई बननेवाली बिल्डिंगों में पार्किंग की सुविधा बनाना अनिवार्य कर दिया है। अगर दक्षिण मुंबई की बात करें तो महंगी गाड़ियां अक्सर सड़क के किनारे खड़ी हुई नजर आती हैं। कुछ ऐसी ही हालत मुंबई और मुंबई उपनगर की भी है, इसलिए एमएमआरडीए अब अत्याधुनिक भूमिगत और बहुमंजिला पार्किंग बनाने जा रही है, ताकि यह समस्या कम हो सके। इसी के मद्देनजर इस अनोखे कार पार्किंग के निर्माण और संचालन के लिए अनुमानित लागत १४३ करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है। साथ ही उक्त कंपनी को २० सालों के लिए पार्किगस्थल के रखरखाव, मरम्मत व साफ-सफाई की जिम्मेदारी निभानी होगी। साथ ही ५ सालों के लिए ऑपरेशन, मेंटेनेंस और हाउस कीपिंग की जिम्मेदारी भी निभानी होगी।

अन्य समाचार