मुख्यपृष्ठसमाचारराम की नगरी में ठगों का राज!

राम की नगरी में ठगों का राज!

-श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन ठगी के बढ़े मामले

सामना संवाददाता / लखनऊ

यूपी की अयोध्या में भगवान राम का मंदिर है और यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। भाजपा के लोग यहां रामराज्य होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इसी अयोध्या में राम मंदिर में आनेवाले श्रद्धालु ठगी के शिकार हो रहे हैं। अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में साइबर ठगों की नजर अब इन श्रद्धालुओं पर टिक गई है। पिछले कुछ दिनों में अयोध्या आनेवाले श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पुलिस भी इन ठगों के सामने असफल होते नजर आ रही है। पुलिस इन ठगों पर अंकुश लगाने में भी असमर्थ नजर आ रही है। ऐसे में योगीराज में रामभक्तों के साथ ठगी का सिलसिला थम नहीं रहा है। पुलिस का कहना है कि वो इन मामलों की जांच कर रही है। इसके साथ ही लोगों को भी सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
अयोध्या के एसएसपी राज करण नैय्यर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें दो शिकायतें मिली थीं कि कुछ श्रद्धालु जब अयोध्या में ऑनलाइन होटल सर्च करके देख रहे थे तो उन्हें एक लिंक मिला, जिसमें उन्हें बिरला धर्मशाला के रूम के नाम पर उनसे पैसा जमा करने को कहा गया। जब इन्होंने पैसे जमा कर दिए तो पता लगा कि वो फर्जी है, उनका पैसा चला गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से सावधान रहने की अपील गई है। पुलिस ने कहा कि अगर किसी तरह की कोई बुकिंग करनी है तो जो भी हमारी आधिकारिक वेबसाइट है, उसी के जरिए बुकिंग कराई जाए, नहीं तो जो भी अयोध्या नगर निगम का ऐप है, उससे बुकिंग कराएं, ताकि इस तरह की ठगी से बच सकें।

श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़े
इस तरह की साइबर ठगी के मामले कई दूसरे प्रदेशों में भी सामने आ रहे हैं, जिसमें सभी शिकायतों को इकट्ठा करके इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि ये शिकायत मिलने के बाद हमने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और थाना अयोध्या में इसमें जांच शुरू कर दी गई है, जो भी हमारी आगे की टीम हैं वो इस पर लगी हुई है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील
इस तरह के मामलों से निपटने के लिए पुलिस को भी सतर्क किया जा रही है। हमारे जितने भी सोशल मीडिया हैंडल हैं और ट्विटर हैंडल हैं, उनके जरिए साइबर प्रâॉड से बचने के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में अयोध्या पुलिस द्वारा भी लोकल लोगों को सतर्क रहने की जानकारी दी जा रही है, लेकिन जो बाहर से आनेवाले लोग हैं, उन्हें जागरूक करने के लिए पुलिस ने कोशिश की हैं।

रामनगरी अयोध्या में ई-रिक्शा चालकों की लूट
राम की नगरी अयोध्या को लूट का अड्डा प्राइवेट वाहनचालक बना रहे हैं। एक खबरिया चैनल के स्ट्रिंग ऑपरेशन में हुई सारी हकीकत वैâद हुई। ई-रिक्शा चालक से जब पूछा गया कि श्री राम अस्पताल से नया घाट तक कितना किराया है तो उसने कहा प्रति व्यक्ति साढ़े तीन सौ रुपए, जबकि आम दर रेट १० से २० रुपए है। फिर ई-रिक्शा चालक से जब पूछा गया कि राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और नया घाट का अगर आप दर्शन कराएंगे तो कितना पैसा लेंगे? जवाब में ई-रिक्शाचालक ने कहा कि भाई साहब १५ किलोमीटर २० किलोमीटर घूम कर जाना पड़ेगा इसलिए १,२०० रुपए प्रति व्यक्ति लूंगा, जबकि हकीकत में श्री राम अस्पताल से हनुमानगढ़ी लगभग आधे किलोमीटर दूरी पर ही है। राम जन्मभूमि से लगभग ३ से ४ किलोमीटर दूर नया घाट है, यहां बाहर से आए श्रद्धालुओं से दोगुना पैसा लूटा जा रहा है। ऐसे ई-रिक्शाचालकों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

अन्य समाचार