-१० से १५० रुपए तक महंगा हुआ पास
सामना संवाददाता / मुंबई
हर चीज और सेवाओं में महंगाई बढ़ने से आम नागरिक परेशान हैं। इसके अलावा सड़क पर मुंबईकरों की लाइफलाइन कही जानेवाली बेस्ट की यात्रा टिकट की कीमत में भी बढ़ोतरी आई है। बेस्ट नौकरीपेशा, मजदूर, मध्मवर्गीय और महिलाओं पर कहर बरपाने वाली है। बेस्ट द्वारा दैनिक और मासिक किराए में बढ़ोतरी से यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। दैनिक पास दर में १० रुपए और मासिक पास दर में १५० रुपए की बढ़ोतरी की गई है। टिकट की कीमत में यह बढ़ोतरी आज से प्रभावी होगी।
मुंबई में वर्तमान में लगभग १०,४०,९६५ पासधारक हैं, जो बेस्ट पास सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। संशोधित बस पास योजना के अनुसार, ये बस पास मौजूदा एसी और नॉन एसी किराए के अनुसार क्रमश: ६ रुपए, १३ रुपए, १९ रुपए और २५ रुपए के अनुसार, साप्ताहिक और मासिक उपलब्ध हैं। साथ ही असीमित बस यात्रा के लिए दैनिक पास ५० से बढ़ाकर ६० रुपए और मासिक पास ७५० रुपए से बढ़ाकर ९०० रुपए कर दिया गया है। मासिक बस पास की अवधि ३० दिन है और असीमित बस यात्राओं की सुविधा बरकरार रखी गई है। बेस्ट के एक अधिकारी ने बताया की नकद लेन-देन में असुरक्षा से बचने के लिए छुट्टे पैसे की समस्या के समाधान के लिए संशोधित बस पास दरें पेश की गई हैं। किराया बढ़ाने का पैâसला बेस्ट पहल के राजस्व को बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए लिया गया है।
बेस्ट प्रशासन ने अप्रैल २०२३ में यात्रियों के लिए एक संशोधित बस पास योजना लागू की थी तो वहीं अब नई पास योजना १ मार्च २०२४ से लागू हो गई है। पिछली बस पास योजना में कुल ४२ प्रकार के बस पास उपलब्ध थे। वह संख्या अब घटकर १८ हो गई है और २४ बस पास योजनाएं कम कर दी गई हैं।
बेस्ट के बेड़े में वर्तमान में २,९४१ बसें हैं, जो हर दिन ३३ से ३४ लाख यात्रियों को ले जाती हैं, इसलिए सेंट्रल और वेस्टर्न लोकल के बाद मुंबई में सबसे ज्यादा यात्री बेस्ट से यात्रा करते हैं। ५ किमी तक वातानुकूलित यात्रा के लिए सर्वोत्तम किराया ६ रुपए और सामान्य बस यात्रा के लिए ५ रुपए है। संशोधित बस पास एसी और नॉन एसी बस सेवाओं पर लागू हैं। हालांकि, जनरल टिकट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पढ़नेवाले छात्रों को २०० रुपए का मासिक बस पास प्रदान किया जाता है।