महिला प्रीमियर लीग के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को २५ रन से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में ये आरसीबी की पहली शिकस्त और दिल्ली की दूसरी जीत है। महिला प्रीमियर लीग के सातवें मैच में जीत की हैट्रिक का सपना लेकर उतरी आरसीबी और उसकी कप्तान स्मृति मंधाना के हाथ निराशा लगी। स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम को २५ रन से करारी शिकस्त मिली। दिल्ली वैâपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में पांच विकेट खोकर १९४ रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी २० ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ १६९ रन बना सकी। इस टूर्नामेंट में ये आरसीबी की पहली हार है। इससे पहले टीम ने यूपी और गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की थी। १९५ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत दमदार हुई थी। कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच ७७ रन की साझेदारी हुई। डिवाइन १७ गेंद में २३ रन बनाकर आउट हुईं, वहीं भारतीय धाकड़ बल्लेबाज मंधाना ४३ गेंद में ७४ रन बनाकर पैवेलियन लौटीं। इस दौरान उन्होंने १७२.०९ के स्ट्राइक रेट से १० चौके और तीन छक्के लगाए। उन्हें मारिजन वैâप ने आउट किया।