मुख्यपृष्ठसमाचारकुरियर की आड़ में काले काम!

कुरियर की आड़ में काले काम!

-मुंबई, ठाणे और पुणे के कुरियर ब्वाय कर रहे ड्रग्स सप्लाई

जय सिंह / मुंबई

पुलिस की रडार पर इस समय मुंबई, ठाणे, पुणे सहित कई बड़े शहरों के कुरियर ब्वाय हैं। कुरियर एजेंसी में कार्य करने वाले पुलिस की आंखों में धुल झोंककर ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं। इस बात का खुलासा पुणे पुलिस कमिशनर अमितेश कुमार ने की है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इन नवयुवकों को कुरियर में क्या है इसकी भी जानकारी नहीं होती है।
बता दें कि हाल ही में पुणे में पकड़ी गई ३,५०० करोड़ रुपए की ड्रग्स और उन्ही आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली से पकड़ी गई ड्रग्स का कनेक्शन सामने आया है। पुणे की जिस कंपनी में यह ड्रग्स पकड़ी गई, उस कंपनी का मालिक डोंबिवली का रहने वाला है। पुलिस ने अपने मिली जानकारी के आधार पर पुणे में कई जगह छापा मारकर लगभग ७२० किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया। पुणे में पकड़े गए इन ड्रग्स तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली में भी लगभग ९७० किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया।

प्रोसेस्ड फूड पैकेट से लंदन ड्रग्स सप्लाई
मिली जानकारी के मुताबिक इस ड्रग्स नेटवर्क के पीछे एक कुरियर एजेंसी शामिल थी, जो प्रोसेस्ड फूड पैकेट में ड्रग्स सप्लाई करती थी। इसमें से कुछ कुरियर लंदन भी भेजे गए थे। इस मामले में अब तक ८ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुणे पुलिस ने सांगली शहर में १४० किलो एम डी ड्रग्स भी जब्त की साथ ही ३ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि ड्रग्स का विदेश कनेक्शन भी सामने आया है। पार्सल से ड्रग्स को विदेश से मंगाया और बेचा जाता था।

नमक गोदाम में नशीली दवाएं
नमक के गोदाम में नशीली दवाओं की तस्करी का काम किया जा रहा था। मफेड्रोन की एक और बड़ी खेप पुणे के कुरकुंभ एमआईडीसी इलाके में भी रखी गई थी। पुलिस ने यहां से ६५० किलो से ज्यादा ड्रग्स और कच्चा माल जब्त किया। ड्रग तस्करों से पूछताछ के बाद पुणे पुलिस की एक टीम ने दिल्ली के हौज खास इलाके में रेड की। दिल्ली के गोदाम में ४०० किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुई। आशंका है कि ड्रग्स को कुरकुंभ एमआईडीसी से नई दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जिन पांच लोगों को पकड़ा था, उनमें तीन कुरियर ब्वाय और दो अन्य शामिल थे। तीनों कुरियर ब्वाय के खिलाफ पहले से केस दर्ज हैं। एक शख्स की पहचान अनिल साबले के रूप में हुई है। अनिल साबले पुणे में एक पैâक्ट्री का मालिक है, जहां ड्रग्स रखी गई थी। पुलिस ने साबले को महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली से पकड़ा है।

अन्य समाचार