मुख्यपृष्ठसमाचारझुंझुनू में ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगी

झुंझुनू में ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगी

सामना संवाददाता / झुंझुनू

राजस्थान के झुंझुनू शहर में एक पति-पत्नी से सायबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक महीने में 22 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की। इस संबंध में जीत नगर निवासी राकेश कुमार पुत्र उम्मेद सिंह ने झुंझुनू सायबर थाने में शिकायत दी है। रिपोर्ट में बताया कि ठगों ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर झांसे में लिया और कहा इससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद पीड़ित अपने और पत्नी के खाते से ऑनलाइन ट्रेडिंग में रकम लगाता गया। इस दौरान पीड़ित ने 11 जनवरी 2024 को 50 हजार, 15 जनवरी को 50 हजार, 16 जनवरी को दो बार में 50-50 हजार, 17 जनवरी को फिर 50 हजार, 19 जनवरी को 50 हजार, 2 फरवरी को 4 लाख, 5 फरवरी को 5 लाख 52 हजार, 8 फरवरी को दो बार में 7 लाख और 9 फरवरी को 2 लाख 78 हजार रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा दिए।
फिर एक दिन खाते से पैसे निकालने के लिए ट्रांजेक्शन किया तो पता चला खाते में राशि नहीं है। इसके बाद ट्रेडिंग नाम से चल रहे ऐप को चेक किया तो वह बंद मिला। साइबर सेल के पुलिस उपाधीक्षक हरिराम सोनी ने बताया कि जीत नगर निवासी राकेश कुमार ने 22 लाख 30 हजार सायबर की ठगी होने का मामला दर्ज करवाया है। इसमें से 3 लाख रुपए की राशि होल्ड करवा दी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य समाचार