-पुलिस विभाग के बजट में कटौती कर दी जनाब!
चुनाव के वित्तीय प्रावधान को बढ़ाया…फडणवीस को अजीत पवार का झटका
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र की ईडी सरकार में इस समय बचकानी राजनीति चल रही है। इस बीच उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार ने दूसरे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह विभाग को बजट में तगड़ा झटका दिया है। कुल मिलाकर ट्रिपल इंजिन सरकार की नीयत न केवल पूरी तरह से खराब हो चुकी है, बल्कि सरकार में शामिल जनाब वित्त मंत्री ने पुलिस विभाग के बजट में ३ हजार ९१ करोड़ ७१ लाख रुपए की कटौती कर दी है, जबकि चुनावी कामकाज के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान किया गया है।
महाराष्ट्र के साल २०२३-२४ के बजट में पुलिस विभाग के लिए २५ हजार ८३२ करोड़ ६१ लाख रुपए का प्रावधान किया गया था, लेकिन संशोधित अनुमान के अनुसार इस विभाग को २२ हजार ७३४ करोड़ ९० लाख रुपए प्राप्त हुए हैं। इस तरह वित्त मंत्री ने गृह विभाग के लिए प्रस्तावित बजट से ३ हजार ९७ करोड़ ९१ लाख रुपए की कटौती कर दी है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास मौजूद नगर विकास विभाग को भरपूर निधि दिया गया है। साल २०२२-२३ के बजट में नगर विकास विभाग का १३ हजार ३०० करोड़ ३३ लाख रुपए का बजट था। साल २०२३-२४ के बजट में भी यह राशि १८ हजार ५४४ करोड़ ९९ लाख रुपए कर दी गई। अब संशोधित अनुमान के मुताबिक नगरविकास विभाग के लिए २२ हजार ५८१ करोड़ ३२ लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। ३१ मार्च को समाप्त होने वाले इस साल के वित्तीय साल में नगरविकास विभाग के बजट में करीब ४ हजार ३० करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री के ही अधीन आनेवाले परिवहन विभाग के १२ हजार ७०४ करोड़ ४६ लाख रुपए के बजट में भी १३ हजार ३५७ करोड़ ३० लाख रुपए की वृद्धि की गई है।
चुनाव पर नजर
आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को आंखों के सामने रखते हुए २०२३-२४ वे अंतरिम बजट में ३ हजार ७४ करोड़ १९ लाख रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है। इससे पहले चुनाव के लिए केवल ४८९ करोड़ रुपए का ही प्रावधान था।