मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासंपादक के नाम पत्र : फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा

संपादक के नाम पत्र : फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा

मध्य रेलवे के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन भायखला (पूर्व) में जीजामाता भोसले उद्यान उर्फ रानी बाग है, जहां बड़ी संख्या में प्रतिदिन मुंबई और आस-पास के उपनगरों से जनता वन्य जीवों को देखने के लिए आती है। महाविकास आघाड़ी की सरकार द्वारा पेंगुइन पक्षी लाने के बाद से यहां पर सैलानियों का आकर्षण बढ़ गया है। उद्यान में जाने के लिए लोग भायखला रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं, जहां से उन्हें पूर्व दिशा की ओर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रोड पर जाना होता है। रेलवे स्टेशन से बाहर निकालने के बाद पूर्व दिशा की ओर फुटपाथ पर जनता को चलने के लिए जरा भी जगह नहीं बची है, क्योंकि पूरी तरह से सब्जी वालों ने इस पर कब्जा जमा लिया है। ये अवैध सब्जी वाले पूरे फुटपाथ पर कब्जा कर बैठते हैं, जिसकी वजह से पैदल चलने वालों के लिए जगह तक नहीं बचती है। अगर पैदल चलते हुए किसी यात्री का पैर गलती से भी किसी सब्जी वाले की टोकरी को छू जाता है तो सब्जी वाले मारपीट पर उतर आते हैं और गाली-गलौज करने लगते हैं। सब्जी वालों द्वारा जगह पर कब्जा करने और फुटपाथ न होने की वजह से एक बार जो यहां आता है दोबारा आने से कतराता है, जिसकी वजह से मुंबई मनपा के इस उद्यान को देखने आनेवाले पर्यटकों में अच्छी-खासी कमी आ रही है। एक तरह से फुटपाथ का अतिक्रमण कर ये सब्जी वाले मुंबई महानगरपालिका को भी चूना लगा रहे हैं। ये सब्जी वाले इतने दबंग हैं कि अगर उनकी शिकायत कोई दुकान वाला करता है तो वे उससे भी झगड़ा करने लग जाते हैं, जिसकी वजह से डर के मारे कोई भी दुकान वाला इन सब्जी वालों की शिकायत नहीं करता है। अत: प्रशासन से अनुरोध है कि वो इस समस्या से लोगों को निजात दिलाए।
– सुप्रिया रानी, डोंबिवली

अन्य समाचार