-डिपो का निर्माण करेगी ठाणे मनपा
-१४ करोड़ ३६ लाख रुपए होंगे खर्च
सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे मनपा परिवहन बेड़े में १०० इलेक्ट्रिक बसें जल्द ही शामिल होनेवाली हैं। इन बसों को रखने के लिए आवश्यक बस डिपो बनाने का निर्णय ठाणे मनपा ने लिया है। इस बस डिपो के लिए कुल १४ करोड़ ३६ लाख रुपए ठाणे मनपा खर्च करेगी।
बता दें केंद्र सरकार द्वारा पीएमई-बस सेवा योजना क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के पहले चरण के लिए शहरों का चयन किया गया है, जिसमें ठाणे शहर भी शामिल है। इस योजना से ठाणे शहर को १०० इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। ये बसें अगले कुछ महीनों में टीएमटी के बेड़े में शामिल होंगी। मनपा प्रशासन ने इन बसों के लिए डिपो बनाने की दिशा में कदम उठाया है। ठाणे के कोलशेत इलाके में टीएमटी बस स्टैंड के लिए जगह आरक्षित है।
सुविधाओं से लैस होगा डिपो
इस डिपो में सड़क निर्माण, चार्जिंग स्टेशन, अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों के लिए पार्विंâग स्थल, बारिश और सीवेज नालियां, बोरवेल, प्रशासनिक भवन और अन्य आवश्यक कार्य शामिल हैं। इन कार्यों की लागत १४ करोड़ ३६ लाख ९७ हजार ७८९ रुपए आने का अनुमान है। इसमें से दो करोड़ रुपए इस वित्तीय वर्ष से और शेष १२ करोड़ ३६ लाख ९७ हजार ७८९ रुपए वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में खर्च करने की योजना बनाई गई है। इस संबंध में प्रस्ताव को प्रशासनिक सामान्य सभा ने मंजूरी दे दी है और इससे बस डिपो के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।