मुख्यपृष्ठनए समाचारईवीएम घोटाला करके अगर वे जीते तो देश में फैलेगा भारी असंतोष!

ईवीएम घोटाला करके अगर वे जीते तो देश में फैलेगा भारी असंतोष!

-उद्धव ठाकरे ने दी चेतावनी

सामना संवाददाता / मुंबई

मैं हर स्तर पर जनता से मुलाकात कर रहा हूं। सभी स्तरों पर जनता में नाराजगी है। हम इसमें अंधभक्तों को नहीं पकड़ रहे हैं। ऐसे में हमें कहना होगा कि इस तरह के लोगों के पास आंखें तो हैं, लेकिन दृष्टि ही नहीं है, इसलिए अंधभक्तों को छोड़ दीजिए। उद्योगपति, किसान और मजदूर सभी के मन में असंतोष है। वे ईवीएम से जीत सकते हैं, इस तरह की धारणा बन रही है। वे जीतेंगे ही इस तरह की गलतफहमी पैâलाई जा रही है। अगर वे ईवीएम में घोटाला करके जीतते हैं तो देश में भारी असंतोष पैदा होगा। इस तरह की चेतावनी देते हुए शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने तंज कसा कि जुमला का नाम बदलकर अब गारंटी कर देना चाहिए।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने `मातोश्री’ निवासस्थान पर पत्रकार परिषद आयोजित करके इस बात का भी अहसास जताया कि भाजपा सरकार से बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि जनता लोकतंत्र में महत्वपूर्ण और बड़ा घटक है। क्रांति नेता नहीं करते, बल्कि जनता करती है। जनता के मन मुताबिक नहीं होता है तो जनता क्रांति करेगी ही। उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ में भी इसी तरह से जीतने की कोशिश की। उसके बाद हिमाचल प्रदेश में भी यही फॉर्मूला अपनाया। उद्धव ठाकरे ने गरजते हुए कहा कि `तोड़ो, फोड़ो, जेल में डालो और राज करो’ यह नीति अधिक समय तक नहीं चलती है। अगर वे जनमानस के खिलाफ जाकर ईवीएम में हेराफेरी कर जीतेंगे, तो देश में बहुत असंतोष पैâल जाएगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम इसे लेकर चिंतित हैं। ऐसे में हम जनता के साथ हैं। हम जनता को विश्वास दिलाते हुए उन्हें अपने साथ लेकर चल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।
पहली सूची में नहीं है निष्ठावान व्यक्ति का नाम
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने कल १९५ लोगों की सूची जारी की, उसमें भाजपा के निष्ठावान व्यक्ति नितिन गडकरी का नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस समय हमने मोदी और शाह का नाम भी नहीं सुना था, तब से हमने नितिन गडकरी का न केवल नाम सुना, बल्कि उनके साथ काम भी किया है। उन्होंने हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के मुंबई-पुणे राजमार्ग के सपने को रिकॉर्ड समय में पूरा किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि कृपाशंकर सिंह का नाम सूची में है, जिन पर बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। लेकिन ऐसे व्यक्ति का नाम पहली सूची में नहीं है, जो भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यही आज की भाजपा है।
झूठी गारंटी के खिलाफ खड़ी हो रही जनता
उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले १० वर्षों में शहरों के नाम बदले गए। पुरानी योजनाओं के नाम बदले गए और उनके नेताओं के नाम पर योजनाएं शुरू की गईं। जनता ऐसी झूठी गारंटी के खिलाफ खड़ी हो गई है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि जनता अब पीछे नहीं हटेगी।

अन्य समाचार